वरिष्ठ पत्रकार डॉ.मनोज वर्मा डॉ अंबेडकर नेशनल अवार्ड- 2025 से सम्मानित

दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह , डॉ.मनोज वर्मा को सामाजिक सरोकार और राष्ट्रीय मुद्दों की संसदीय पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यो के लिए डॉ अंबेडकर नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा मीडिया एसोसिएशन फॉर सोशल सर्विस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ।

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार  डॉ .मनोज वर्मा को वर्ष 2025 के डॉ अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और शिक्षाविदों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.मनोज वर्मा को दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बाला राम पाणि, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश, दिल्ली विश्वविद्यालय की संयुक्त कुलानुशासक प्रों गीता सहारे, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद हरियाणा के पूर्व कुलपति प्रो. राजबीर सोलंकी ने सम्मानित किया। संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार एंकर डॉ मनोज वर्मा को सामाजिक सरोकार और राष्ट्रीय मुद्दों की संसदीय पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यो के लिए डॉ अंबेडकर नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्हें सम्मान स्वरूप सम्मान राशि, शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और सामाजिक न्याय के मूल्यों को समर्पित इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है और शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा और महिला कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस क्षेत्रों की विभूतियों को सम्मानित किया जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह का आयोजन फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस और संत शेर सिंह रिसर्च एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया। तीन दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार डा.मनोज वर्मा भारतीय संसद के टीवी चैनल संसद टीवी पर मुद्दा आपका नाम से एक नियमित शो करते हैं जो सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्रीय कार्यक्रम है। डॉ.मनोज वर्मा मीडिया एसोसिएशन फॉर सोशल सर्विस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इस संस्था के माध्यम से पिछले एक दशक से विभिन्न सामाजिक कार्यो को कर रहे हैं।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.जी सुरेश ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उसी संघर्ष से एक महान विचारक का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि बाबा साहब न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक न्याय के सबसे सबसे बड़े योद्धा थे और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही। प्रो. सुरेश ने पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ. अंबेडकर के योगदान के बारे में बताया। प्रो. के.जी सुरेश ने कहा कि आज के दौर में सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों को केंद्र में रखकर पत्रकारिता समय की मांग है और वरिष्ठ पत्रकार डा मनोज वर्मा ने अपने तीन दशकों की पत्रकारिता में सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों की प्राथमिकता में रखा इसलिए ऐसे पत्रकारों का सम्मान समाज की भी कर्तव्य है। ऐसे कार्यो से समाज और पत्रकारिता को सकारात्मक दिशा मिलती है।  दिल्ली विश्वविद्यालय की संयुक्त कुलानुशासक प्रो. गीता सहारे ने कहा कि आज भी देश के कई गांवों में जातिगत भेदभाव मौजूद है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के कारण ही आज महिलाएं शिक्षा और समाज में आगे बढ़ पा रही हैं। पूर्व कुलपति प्रो. राजबीर सोलंकी ने कहा कि भेदभाव से मुक्त समरस और समानता आधारित समाज बनाना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो अजय कुमार भागी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों को किसी सीमित दायरे में बांधना एक तरह का अपराध है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब राष्ट्रवादी थे और भारत के सच्चे सपूत थे जिनकी तुलना किसी अन्य महापुरुष से नहीं की जा सकती।

सम्मान समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो.बाला राम पाणि ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में चेतना और जागरूकता फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि एक विचार हैं जो ज्ञान के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने डॉ अंबेडकर को पाठ्यक्रम में शामिल किया है और नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा में समाज के सभी वर्गों के महान नायकों को छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। डॉ. अंबेडकर नेशनल अवार्ड दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बाला राम पाणि को प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें राशि. शॉल. स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट भी किया गया। फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस और संत शेर सिंह रिसर्च एजुकेशन ट्रस्ट चेयरमैन प्रो. हंसराज सुमन ने बताया कि ये सम्मान हर साल उन लोगों को दिया जाता है जो अपने काम के जरिए समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा के जरिए आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ. के. योगेश योगेश ने किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.रमा, अदिति कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीलम राठी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.संजीव तिवारी, पीजीडीएवी कॉलेज में हिंदी विभाग के प्रो. मनोज कुमार कैन, आत्माराम कॉलेज के प्रो. संदीप, डीटीयू के प्रो.जयगोपाल शर्मा और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रो हरिओम दहिया एंव डॉ के योगेश को डॉ अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Edit Template

About MASS

At MASS, we unite journalists, writers, and social workers to inspire societal change through media in education, health, and welfare.

© 2024 Created By Power Technologies